नई दिल्ली: देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 95 लाख के करीब पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 36 हजार 604 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 94,99,414 पर पहुंच गई है।
पिछले 24 घंटों में 501 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,38,122 तक पहुंच गई है।
बुधवार सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 4,28,644 एक्टिव मरीज हैं।
वहीं, राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक 89,32,647 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि देश का रिकवरी रेट बढ़कर 93.94 से 94.03 प्रतिशत हो गया है।
पिछले 24 घंटे में 10 लाख से अधिक टेस्ट
देश में पिछले 24 घंटे में 10 लाख से अधिक टेस्ट किए गए। आईसीएमआर के मुताबिक 01 दिसम्बर को 10,96,651 टेस्ट किए गए। देश में अबतक कुल 14,24,45,949 टेस्ट किए जा चुके हैं।