नामकुम में IGNOU का 36वां दीक्षांत समारोह 3 अप्रैल को

Ranchi Regional Center में कुल 12314 छात्र डिग्री के लिए योग्य हैं लेकिन समारोह में कुल 405 छात्रों को डिग्री प्रदान की जायेगी।

News Update
1 Min Read

रांची: Namkum में कन्वेंशन सेंटर (Convention Center) इंस्टीट्यूट में इग्नू का 36वां दीक्षांत समारोह 3 अप्रैल को अपराह्न 12:45 बजे आयोजित होगा।

देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दीक्षांत समारोह की मुख्य अतिथि होंगी, जो इग्नू नई दिल्ली मुख्यालय (New Delhi Headquarters) से दीक्षांत भाषण देंगी।

रांची रीजनल सेंटर (Ranchi Regional Center) में बतौर मुख्य अतिथि रांची बिरसा कृषि विवि के कुलपति डॉ ओंकार नाथ सिंह मौजूद रहेंगे।

Ranchi Regional Center में कुल 12314 छात्र डिग्री के लिए योग्य हैं लेकिन समारोह में कुल 405 छात्रों को डिग्री प्रदान की जायेगी।

TAGGED:
Share This Article