36th National Game in GUJARAT : झारखंड की टीम का आठ अगस्त से ट्रायल

News Alert
1 Min Read

रांची: GUJARAT में 36वें नेशनल गेम के लिए झारखंड टीम का चयन होगा। झारखंड (JHARKHAND) बालिंग संघ के महासचिव मधुकांत पाठक (Madhukant Pathak) के मुताबिक बालिंग फेडरेशन के निर्देश के अनुसार लॉन बॉल टीम की इंट्री 10 अगस्त तक भेज देनी है।

ऐसे में आठ-नौ अगस्त को आरके आनंद बालिंग ग्रीन Namkum,Ranchi में दो दिवसीय ट्रायल होगा। चार-चार बेस्ट खिलाड़ियों का चयन National Game के लिए किया जायेगा

झारखंड के जो चार खिलाड़ी Commonwealth Games में भाग लेने Birmingham गये हैं, उनको JHARKHAND टीम से स्वत: इंट्री मिल जाएगी।

नियमानुसार राज्य के बाहर के खिलाड़ी राष्ट्रीय खेल में राज्य का प्रतिनिधित्व नहीं कर सकते हैं। चयन प्रक्रिया में सभी पुरुष एवं महिला खिलाड़ी अलग अलग ग्रुप में एक दूसरे के खिलाफ मैच खेलेंगे। इसके बाद चार-चार बेस्ट खिलाड़ियों का चयन National Game के लिए किया जायेगा।

Share This Article