वाराणसी: वाराणसी 39 जीटीसी में तैनात सूबेदार राजेन्द्र जियम ने विश्व किक बॉक्सिंग में स्वर्ण पदक जीत कर अपने शहर और देश का मान बढ़ाया है।
राजेन्द्र की शानदार सफलता पर सहयोगी सैन्य कर्मियों और अफसरों ने भी बुधवार को बधाई दी और गर्मजोशी से स्वागत किया।
राजेन्द्र ने कैरो, इजिप्ट में 18 अक्टूबर से 23 अक्टूबर के बीच हुई विश्व किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत का नेतृत्व कर स्वर्ण पदक जीत लिया।
सूबेदार राजेन्द्र ने कड़ी प्रतिस्पर्धा के में ऑस्ट्रिया, अर्जेन्टीना व फाइनल मुकाबले में इजिप्ट के खिलाड़ी को परास्त कर स्वर्ण पदक अपने नाम पर किया।
किक फेडरेशन आफ इंडिया के अध्यक्ष योगेश शाहिद व कोच बृजेन्द्र सिंह रावत ने राजेन्द की इस उपलब्धि को देश का गर्व बताया है।
उन्होंने कहा कि महादेव के भक्त व काशी की सरजमीं से जुड़े राजेन्द्र ने इस उपलब्धि को काशी के खिलाड़ियों को समर्पित किया है।
काशी आने पर सूबेदार राजेन्द्र का भव्य स्वागत गोरखा ट्रेनिंग सेंटर के अधिकारियों व जवानों के साथ आशा बॉक्सिंग एकाडमी के खिलाड़ियों, सचिव गोपाल बहादुर शाही, उपाध्यक्ष हिमांशु राज ने किया।
सेमीफाइनल में चोटिल होने के बाद भी जीवट के धनी राजेन्द्र ने अपने शानदार प्रदर्शन से इजिप्ट के प्रतिद्वंदी को धूल चटाई। ये क्षण निसंदेह भारत व काशी के लिए गौरव का क्षण था।
घायल होने के बावजूद स्वर्णिम पंच मारने वाले सूबेदार राजेन्द्र ने कहा कि सतत मेहनत व अनुशासन से किसी भी बड़े लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।