Ukraine से छत्तीसगढ़ के 39 छात्रों की वापसी

News Desk
2 Min Read

रायपुर: यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों की स्वदेश वापसी के प्रयास जारी है। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ के 39 छात्रों की सुरक्षित वापसी हो चुकी है।

ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ के लोगों की सकुशल वापसी में सहायता मुहैया कराने के लिए दिल्ली में सहायता केंद्र बनाया गया है। इस केंद्र से यूक्रेन में फंसे छत्तीसगढ़ के लोग अथवा उनके परिजन सीधे संपर्क कर रहे है। यह केंद्र इन प्रभावितों की मदद भी कर रहा है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार, इस केन्द्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार 27 फरवरी से दो मार्च को शाम 5 बजे तक छत्तीसगढ़ के 39 छात्र-छात्राओं की सुरक्षित वापसी हो चुकी है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर इन छात्र-छात्राओं को वाहन, ठहरने, भोजन की सुविधा उपलब्ध करायी गयी, इसके साथ ही इन छात्र-छात्राओं को अपने गृह नगर जाने के लिए एयर टिकट कराकर उनके परिजनों को सकुशल सौंपा जा चुका है। ज्ञात हो कि इससे पहले राज्य सरकार यूक्रेन से लौटने वालों के किराए पर खर्च वहन करने का भी फैसला कर चुकी है।

नई दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ भवन के संयुक्त आवासीय आयुक्त संजय अवस्थी से प्राप्त जानकारी के अनुसार, नई दिल्ली में बनाये गए इस सहायता केन्द्र में 22 फरवरी 2022 से निरंतर दूरभाष पर यूक्रेन में फंसे छत्तीसगढ़ के 134 छात्र-छात्राओं तथा उनके परिजनों से लगातार सतत संपर्क बना हुआ है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article