रांची: राजधानी रांची में सबसे ज्यादा नक्शा में गड़बड़ी कर भवन बनाने वाले अपर बाजार के 399 भवन नगर निगम के रडार पर हैं। इनमें से 55 भवन मालिकों ने ही सितंबर में नोटिस भेजे जाने के बाद अब तक नक्शा भेजा है।
इन नक्शों की जांच नगर निगम ने शुरू कर दी है। इसके लिए नगर निगम ने जूनियर इंजीनियरों की दो टीमों का गठन किया है।
साथ ही इन्हें 15 दिनों के भीतर अपनी जांच रिपोर्ट सौंपने को भी कहा गया है। इसके बाद नक्शा में गड़बड़ी करने वाले भवन मालिकों पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि भवन मालिकों द्वारा नक्शा सौंपे जाने के बाद इमारत के स्वीकृत नक्शे से भवन का मिलान टीम द्वारा किया जा रहा है। यह देखा जा रहा है कि इमारत में नक्शे का उल्लंघन कर क्या-क्या निर्माण किया गया है।
5-5 इंजीनियर्स की दो जांच टीम
नगर निगम की टाउन प्लानिंग शाखा ने अपर बाजार में स्वीकृत नक्शे से इमारत का मिलान करने को 5-5 जूनियर इंजीनियरों की दो टीमें बनाई हैं। इस तरह इस काम में 10 इंजीनियरों को लगाया गया है।
इन इंजीनियरों ने जांच का काम शुरू कर दिया है।
सितंबर में भेजा गया था नोटिस
नगर निगम ने स्वीकृत नक्शे का उल्लंघन कर यानी नक्शा विचलन कर बनाई गई इमारतों के मालिकों को सितंबर में नोटिस जारी किया था। 399 भवन मालिकों को नोटिस जारी हुआ था।
इनमें से 85 भवन मालिकों को एक सितंबर को और 314 भवन मालिकों को 9 सितंबर को नोटिस जारी हुआ था।
इन भवन मालिकों को निर्देश दिया गया था कि वे अपने-अपने स्वीकृत नक्शे नगर निगम में जमा करें।
इनमें से 55 लोगों ने नक्शा जमा कर दिए हैं। बाकी 344 लोगों ने अब नक्शे जमा नहीं किए हैं।
344 भवन मालिकों को दोबारा नोटिस की तैयारी
अपर बाजार के 344 भवन मालिकों ने अभी अपना नक्शा नगर निगम को नहीं सौंपा है। इन मालिकों को दोबारा नोटिस करने की तैयारी की जा रही है।
अधिकारियों का कहना है कि अगर इन भवन मालिकों ने समय पर अपना नक्शा नहीं सौंपा तो माना जाएगा कि इन लोगों ने अपना निर्माण बिना नक्शे के ही कराया है।
इसके बाद इन पर कड़ी कार्रवाई शुरू की जाएगी।