गया एयरपोर्ट पर 4 विदेशी मिले कोरोना पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग के हाथ पांव फूले

News Aroma Media
2 Min Read

गया: बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा (Buddhist leader Dalai Lama) इन दिनों बिहार (Bihar) के बोधगया प्रवास (Bodh Gaya Travels) में हैं।

इस महीने के अंत में उनका टीचिंग कार्यक्रम (Teaching Program) भी प्रस्तावित है। इसे लेकर बड़ी संख्या में विदेशी बौद्ध धर्मावलंबी (Foreign Buddhist) यहां पहुंच रहे हैं।

इसी बीच, यहां आने वाले चार विदेशी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि इन सभी में कोरोना (Corona) का कोई लक्षण नहीं पाया गया है।

गया के सिविल सर्जन रंजन कुमार सिंह ने सोमवार को बताया कि गया एयरपोर्ट (Gaya Airport) पर उनकी जांच की गयी थी, जिसमे इनकी रिपार्ट पॉजिटिव आई।

गया एयरपोर्ट पर 4 विदेशी मिले कोरोना पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग के हाथ पांव फूले - 4 foreigners found corona positive at Gaya airport, health department fumed

- Advertisement -
sikkim-ad

हवाई अड्डे में की गई जांच

उन्होंने बताया कि हवाई अड्डे (Airport) पर रैंडम जांच (Random Test) में इनकी जांच की गई थी। हालांकि इनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं दिख रहे हैं।

उन्होंने बताया कि संक्रमित पाए गए लोगों में तीन बैंकॉक (Bangkok) और एक म्यांमार (Myanmar) के हैं। उन्होंने कहा कि सभी को एक निजी होटल में आइसोलेशन (Isolation) में रखा गया है। उन्होंने बताया कि उनके संपर्क में आए लोगों का भी पता लगाया जा रहा है।

गया एयरपोर्ट पर 4 विदेशी मिले कोरोना पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग के हाथ पांव फूले - 4 foreigners found corona positive at Gaya airport, health department fumed

उल्लेखनीय है कि धर्म गुरु दलाई लामा का स्थानीय कालचक्र मैदान (Local Kalachakra Maidan) में 29 दिसंबर से तीन दिवसीय टीचिंग (प्रवचन) कार्यक्रम है।

इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में देश और विदेश से धर्मावलंबियों के पहुंचने की संभावना है। इसे लेकर लोगों का बोध गया (Bodh Gaya) पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है।

स्वास्थ्य विभाग की योजना बाहर से आने वाले अधिकांश लोगों के कोरोना जांच की है।

Share This Article