चाईबासा: धीरे-धीरे झारखंड (Jharkhand) के कई क्षेत्रों में कम ही संख्या में, लेकिन कोरोना (Corona) के नए मरीज मिल रहे हैं। इस कड़ी में रविवार को चाईबासा (Chaibasa) के किरीबुरु-मेघाहातुबुरु (Kiriburu-Meghahatuburu) में कोरोना के 4 नए केस सामने आए हैं।
SAIL की किरीबुरु-मेघाहातुबुरु जेनरल अस्पताल प्रबंधन की लैब में जांच के यह लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से एक किरीबुरु के सेलकर्मी व उनका पुत्र, एक ओडिशा (Odisha) के पूर्व सेलकर्मी तथा एक प्राइवेट कंपनी के कर्मचारी की पत्नी शामिल हैं।
एक मरीज होम आइसोलेशन में
4 संक्रमित मरीजों में से 3 मरीज को SAIL अस्पताल किरीबुरु (SAIL Hospital Kiriburu) के COVID वार्ड में भर्ती किया गया है।
एक को होम क्वारंटीन किया गया है। इसके साथा ही COVID संक्रमित मरीजों के परिजनों को भी होम Isolation में रखा गया है।
रविवार को की इमरजेंसी बैठक, छुट्टियां रद्द
इस बीच SAIL अस्पताल किरीबुरु-मेघाहातुबुरु के CMO डॉ एम. कुमार ने रविवार को छुट्टी के दिन भी अस्पताल प्रांगण (Hospital Yard) में चिकित्सकों व मेडिकल स्टाफ (Doctors and Medical Staff) की अपातकालीन बैठक की।
अस्पताल के सभी मेडिकल स्टाफ व चिकित्सकों की छुट्टी को रद्द करने का आदेश दिया।