नई दिल्ली: रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली से भागलपुर, पटना, सहरसा और जयनगर के बीच मंगलवार से चार जोड़ी स्पेशल रेलगाड़ियां चलाने की घोषणा की है।
उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने सोमवार को कहा कि रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे, आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर/पटना, दिल्ली-सहरसा तथा नई दिल्ली जयनगर के बीच स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन करेगी।
आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल
रेलगाड़ी संख्या 04018 आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर विशेष रेलगाड़ी 17 नवम्बर को आनंद विहार टर्मिनल से रात्रि 10.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात्रि 08.20 बजे भागलपुर पहुंचेगी। वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 04017 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल 18 नवम्बर को भागलपुर से रात्रि 11 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात्रि 08.15 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।
यह विशेष रेलगाड़ी मार्ग में कानपुर, इलाहाबाद, पं. दीनदयाल उपाध्याय, पटना, मोकामा, क्यिूल, जमालपुर तथा सुल्तानगंज स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।
आनंद विहार टर्मिनल-पटना-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल
रेलगाड़ी संख्या 04002 आनंद विहार टर्मिनल-पटना विशेष रेलगाड़ी 17 नवम्बर तथा 18 नवम्बर को आनंद विहार टर्मिनल से रात्रि 9 बजे प्रस्थान कर अगले दिन पूर्वाह्न 11.30 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 04001 पटना-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल 18 और 19 नवम्बर को पटना से दोपहर 2.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 06.30 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।
यह विशेष रेलगाड़ी मार्ग में कानपुर, प्रयागराज तथा पं. दीनदयाल उपाध्याय स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।
दिल्ली-सहरसा-दिल्ली स्पेशल
रेलगाड़ी संख्या 04014 दिल्ली-सहरसा विशेष रेलगाड़ी 17 नवम्बर को दिल्ली से रात्रि 10.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सायं 07.55 बजे सहरसा पहुंचेगी। वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 04013 सहरसा-दिल्ली स्पेशल 18 नवम्बर को सहरसा से रात्रि 10.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सांय 07.20 बजे दिल्ली जं. पहुंचेगी।
यह विशेष रेलगाड़ी मार्ग में गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर, बरौनी तथा खगडिया स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।
नई दिल्ली-जयनगर-नई दिल्ली स्पेशल
रेलगाड़ी संख्या 04016 नई दिल्ली-जयनगर विशेष रेलगाड़ी 17 नवम्बर को नई दिल्ली से रात्रि 11.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात्रि 10.45 बजे जयनगर पहुंचेगी। वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 04015 जयनगर-नई दिल्ली स्पेशल 18 नवम्बर को जयनगर से मध्य रात्रि 00.35 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात्रि 10.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
यह विशेष रेलगाड़ी मार्ग में कानपुर, प्रयागराज, पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., बक्सर, आरा, पाटलीपुत्र, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा तथा मधुबनी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।