ब्रिटेन से गुजरात लौटे 4 यात्री नए कोरोना से संक्रमित, 15 नमूनों की जांच जारी

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

गांधीनगर: ब्रिटेन से 22 दिसंबर को भारत लौटने वाले और अहमदाबाद एयरपोर्ट पर कोरोना से संक्रमित पाए जाने वाले यात्री कोरोना के नए घातक स्ट्रेन से संक्रमित पाए गए हैं।

कोरोना के इस स्ट्रेन को मौजूदा वायरस से अधिक खतरनाक माना जा रहा है।

ब्रिटेन से इसी उड़ान से आने वाले पंद्रह अन्य यात्री भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे।

इनके सैंपलों को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (एनआईवी) पुणे भेजा गया था और परीणाम का इंतजार किया जा रहा है।

गुजरात में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के प्रधान सचिव जयंति रवि ने बताया, अहमदाबाद हवाईअड्डे आने के बाद कोरोना पॉजिटिव पाए गए चार रोगियों को कोरोना के नए स्ट्रेन से संक्रमित किया गया है और उनका उपचार भारत सरकार (जीओआई) के दिशानिर्देशों के अनुसार किया जा रहा है।

- Advertisement -
sikkim-ad

हम भेजे गए 15 अन्य नमूनों के परिणामों की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

शायद हम इसे 5 से 6 दिनों में प्राप्त करेंगे। हमने गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की अध्यक्षता में कोर कमेटी की बैठक में इस पर भी चर्चा की है।

Share This Article