कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में COVID-19 के सब-वैरिएंट BF.7 के चार नए मामले सामने आए है। स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने मामले की जानकारी देते हुए कहा इन चार में से तीन व्यकित एक ही परिवार के है।
उनमें से एक ब्रिटिश (British) नागरिक थी। वह ऑस्ट्रेलिया (Australia) से कुआलालंपुर होते हुए बिहार के बोधगया (Bodh Gaya) जा रही थी।
विदेशी नागरिक सहित दो व्यक्ति कोलकाता हवाई अड्डे पर COVID-19 टेस्ट में संक्रमित मिले
महिला को कोलकाता के संक्रामक रोग और बीजी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया था। बाकी तीन नदिया जिले के हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया ये सभी लोग हाल ही में अमेरिका से लौटे हैं।
और इनके नमूने 29 दिसंबर 2022 को जीनोम सीक्वेंसिंग (Genome Sequencing) के लिए भेजे गए थे।
जानकारी के अनुसार एक हफ्ते पहले एक विदेशी नागरिक सहित दो व्यक्ति कोलकाता हवाई अड्डे (Kolkata Airport) पर COVID-19 टेस्ट में संक्रमित मिले थे।
भारत में बाहर के देशों से आने वाले यात्रियों पर खास नजर
उनके जीनोम सीक्वेंसिंग में बाद में पुष्टि हुई थी कि वे ओमिक्रोन (Omicron) के BF.7 सब-वेरिएंट से संक्रमित थे। आपकों बता दें चीन जपान अमेरिका (America) समेत कई देशों मेंसब-वेरिएंट BF.7 ने ही हाहाकार मचा रखा है।
इसी के चलते भारत में बाहर के देशों से आने वाले यात्रियों पर खास नजर रखी जा रही है। पश्चिम बंगाल (West Bengal) सरकार ने COVID-19 केस उछाल के प्रभाव से निपटने के लिए छह सूत्री योजना तैयार की है।
COVID मरीजों के इलाज के लिए अस्पतालों की पहचान की गई है और योजना के तहत टेस्टिंग किट (Testing Kit) खरीदे गए हैं।
संक्रामक रोग और बीजी अस्पताल संभू नाथ पंडित अस्पताल और MR बांगुर अस्पताल कोलकाता (Kolkata) में राज्य द्वारा संचालित अस्पताल हैं जहां मामलों में अचानक वृद्धिपर मरीजों को स्थानांतरित किया जा सकता है।