रांची में 4 दुकानें सील, 30 की हुई जांच

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

न्यूज़ अरोमा रांची: रांची जिले में कोविड-19 से संबंधित केंद्र व राज्य सरकार के दिशा निर्देशों के अनुपालन कराने के लिए ज़िला प्रशासन लगातार दुकानों की जांच कर रहा है।

गुरुवार को सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा, शत्रुंजय कुमार ने कोरोना के शर्तों का उल्लंघन करने पर सुखदेवनगर थाना क्षेत्र में लगभग 30 दुकानों की जांच पड़ताल की।

जांच के दौरान कई दुकानों पर दिशा निर्देशों का उल्लंघन मिला।

इस पर दुकानदारों को नोटिस देते हुए उनकी दुकानों को बंद करा दिया गया।

निरीक्षण के दौरान सात दुकानों को नोटिस दिया गया, जबकि चार दुकानों का सील कर दिया गया

- Advertisement -
sikkim-ad

बताया गया कि जांच के क्रम में 07 दुकानों में कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन पाया गया।

जिसके बाद उक्त दुकानों को नोटिस दिया गया, जबकि 04 दुकान को स्पष्टीकरण प्राप्त होने तक सील कर दिया गया।

उपायुक्त छवि रंजन के निर्देश पर दुकानों व प्रतिष्ठानों पर कोविड-19 से संबंधित सरकार के दिशा निर्देशों के अनुपालन होने की लगातार जांच की जा रही है।

Share This Article