लातेहार: चंदवा (Chandwa) में महिलाएं शुक्रवार को अपने गांव लावागाई कुडू से एक ट्रैक्टर के डाला में सवार होकर चितरपुर जा रही थी।
इसी दौरान अमझरिया पुलिस पिकेट के नजदीक ड्राइवर ने ट्रैक्टर से अपना संतुलन खो दिया, जिससे ट्रैक्टर का डाला पलट गया और उसमे सवार चार महिलाएं घायल (Women Injured) हो गयी।
घायलों को एंबुलेंस की सहायता से चंदवा लाया गया
दुर्घटना (Accident) के बाद स्थानीय लोगों की सहायता से सभी घायलों को एंबुलेंस की सहायता से चंदवा लाया गया। जहां डॉ. बड़ाईक और अस्पताल कर्मियों (Dr. Badaik and Hospital Personnel) ने सभी महिलाओं का इलाज किया। घायल महिलाओं में महबी उरांव, रुपन उरांव, तेतरी उरांव, सतेन उरांव का नाम शामिल हैं