साहिबगंज: राधानगर थाना (Radhanagar Police Station) क्षेत्र के दक्षिण पलाशगाछी पंचायत के गोलढाब चुआर नदी में नहाने के क्रम में 4 वर्षीय बालक का शव रात के 12 बजे बरामद किया गया।
मामले में मिली जानकारी के अनुसार जोमिदार शेख का 4 वर्षीय बेटा आशिक शेख शुक्रवार की शाम अपने दोस्तों के साथ घर के पास गंगा नदी (Ganga) में नहाने के क्रम में डूब गया था।
गोताखोर ने जाने से इंकार कर दिया
जिसके बाद परिजनों ने देर रात अंचल अधिकारी विशल पांडे से गोताखोर भेजने की गुहार लगाई थी।
लेकिन गोताखोर ने जाने से इंकार कर दिया था। जिसके बाद देर रात करीब 12 तक ग्रामीणों व परिजनों ने जाल व अन्य मध्यम से बालक का शव गंगा नदी से बरामद किया।
मामले में NSUI के जिला उपाध्यक्ष सईद अख्तर ने उपायुक्त से अविलम्ब गोताखोर पर कार्रवाई करते हुए इस क्षेत्र में गोताखोर उपलब्ध कराने की मांग की है।