4 year Old Girl, Grandmother Drowned in Ganga: राजमहल थानांतर्गत कन्हैयास्थान गांव (Kanhaiyasthan Village) में गंगा नदी में गुरुवार की सुबह डूबने से एक चार की बच्ची की मौत हो गई।
मृतक बच्ची की पहचान कन्हैयास्थान गांव निवासी ब्रह्मदेव साह की बेटी सोनाली कुमारी के रूप में हुई है।
दादी के साथ नहाने गई थी बच्ची
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह करीब 10 बजे अपनी दादी के साथ घर से कुछ दूरी पर गंगा पर स्नान करने गई थी।
अन्य बच्चों के साथ स्नान करने के दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूब गई। वहीं गंगा में स्नान कर रहे लोगों ने सोनाली कुमारी को डूबता देख हल्ला मचाने लगे। इसके बाद ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और खोजबीन शुरु कर दी। लेकिन घंटों उसका कुछ पता नहीं चल पाया।
कुछ घंटों की खोजबीन के बाद सोनाली को गंगा नदी से बाहर निकाला गया। आनन-फानन में परिजनों एवं ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल (Rajmahal Sub-Divisional Hospital) में ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने सोनाली कुमारी को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।