इराक में VHF बुखार के 40 मामले, 8 मौतें दर्ज

News Aroma Media
1 Min Read

बगदाद: इराक में वायरल हीमोरेहगिक फीवर (VHF) के लगभग 40 मामले दर्ज किए गए, जिनमें से आठ की मौत हो गई है। इराकी स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मंत्रालय के प्रवक्ता सैफ अल-बद्र के एक बयान का हवाला देते हुए बताया कि इराक के दक्षिणी प्रांत धी कार में 23 संक्रमण और पांच मौतें दर्ज की गईं।

अल-बद्र ने कहा कि ताजा मौत की पुष्टि शुक्रवार को उत्तरी प्रांत किरकुक में हुई थी।

उन्होंने कहा कि पहला वीएचएफ मामला पिछले महीने धी कार में पाया गया था और बाद में कई प्रांतों में सामने आया।वीएचएफ कई अलग-अलग वायरस के कारण होने वाली बीमारियों का एक समूह है, जो शरीर में कई अंग प्रणालियों को प्रभावित करता है और बुखार और रक्तस्राव के साथ हो सकता है।

Share This Article