जमशेदपुर: डिमना लेक पर पिकनिक मनाने गए 40 व्यक्तियों को सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन नहीं करने व मास्क नहीं पहनने के आरोप में हिरासत में लिया गया।
कोविड जांच के बाद जमानत पर रिहा किया गया।घाटशिला के दाे पर्यटन स्थलाें पर काेविड-19 के तय नियमाें के अनुपालन और आवश्यकतानुसार काेविड जांच के लिए प्रशासन द्वारा दंडाधिकारियाें की तैनाती की गई है।
काेविड के फेज-2 के संक्रमण काे ध्यान में रखते हुए क्षेत्र में संक्रमण फैलने से राेकने के लिए यह निर्णय लिया गया है।
घाटशिला के गालूडीह बराज में लघु वितरणी प्रमंडल संख्या 9 घाटशिला के जेई सराेज कुमार दास और बुरूडीह डैम पर लघु वितरणी संध्या 9 घाटशिला के जेई मिथुन मलिक काे प्रतिनियुक्त किया गया है।
दाेनाें ही स्थानाें पर दंडाधिकारी के साथ संबंधित थाना से दाे पुलिस पदाधिकारी और आरक्षी बल तैनात किए गए हैं।
प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियाें काे 23 दिसंबर से 15 जनवरी तक संबंधित स्थान पर ड्यूटी लगाई गई है।