गिरिडीह: बगोदर स्थित भारतीय स्टेट बैंक के सामने से सोमवार को किसी उच्चके ने बाइक की डिक्की से 40 हजार रुपये उड़ा दिए।
बताया जाता कि थाना क्षेत्र के ढिबरा निवासी सोहद्री देवी अपने पुत्र जीवधान महतो के साथ बाइक से प्रधानमंत्री आवास के पैसे की निकासी करने भारतीय स्टेट बैंक आया था।
बैंक से 40 हजार रुपये की निकासी कर एक प्लास्टिक के थैले में रुपये और बैंक पासबुक डिक्की रख दिया और फोन से बात करने लगा।
इसी दौरान उच्चके ने डिक्की को खोलकर 40 हजार रुपये उड़ा लिये और प्लास्टिक का थैला और पासबुक नीचे फेंक दिया दिया। पीड़ित महिला ने रो-रो कर बुरा हाल बना लिया।
भुक्तभोगी महिला व उसके पुत्र ने बगोदर पुलिस को सूचना दी। बगोदर पुलिस मामले को लेकर छानबीन कर रही है।