खूंटी: तोरपा प्रखंड के अम्मापकना कनकलोया निवासी हरीश्चंद्र सिंह के बैंक खाते से धोखाधड़ी कर 40 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी।
इस संबंध में भुक्तभोगी हरीश्चंद्र सिंह ने बताया कि उसने झारखंड ग्रामीण बैंक की तोरपा शाखा में धीरे धीरे कर लगभग 50 हजार रुपये जमा किये थे।
बैंक ने उन्हें एटीएम कार्ड और पिनकोड दिया था। हरीश्चंद्र ने बैंक पास बुक और एटीएम कार्ड को अपने घर में रख दिया। हरीश्चंद्र अम्मापकना पेट्रोल पंप के पास छोटा से होटल चलाते हैं।
उन्होंने बताया कि तीन सितंबर को रुपये जमा करने ग्रामीण बैंक पहुंचे और रकम जमा कर दी।
तब उन्हें बैंक से जानकारी मिली कि उनके खाते से 40 हजार रुपये की निकासी की गयी है।
यह सुनते ही उनके पैरों तले की जमीन खिसक गयी। हरीश्चंद्र ने बताया कि उन्हें एटीएम के बारे में कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने न तो एटीएम कार्ड को एक्टिवेट कराया था और न ही पिन जेनरेट किया था।
उन्होंने बताया कि किसी ने उनके खाते से पांच अप्रैल को स्टेट बैंक के एटीएम से दो बार में बीस हजार और छह अप्रैल को 20 हजार की निकासी कर ली।
बाद में उन्होंने स्टेट बैंक के मैनेजर से एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे से रकम निकासी करने वाले की पहचान करने का आग्रह किया।
हरीश्चंद्र ने बताया कि इस मामले को लेकर वे तोरपा थाने में मामला दर्ज करायेंगे।