मुख्यमंत्री आवास घेराव के दौरान 41 गिरफ्तार, लाठीचार्ज में एक छात्र का फटा सिर

छात्र प्रशासन के रोके जाने को लेकर बेहद आक्रोशित थे। छात्रों ने इस दौरान अपने शांतिपूर्ण तरीके से मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने की भी बात कही, लेकिन अधिकारियों ने एक न मानीं

News Update
3 Min Read

रांची: राज्य में 60-40 नियोजन नीति (Employment Policy) के खिलाफ मुख्यमंत्री आवास (CM’s Residence) का घेराव करने आये छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया।

इसमें एक युवक का सिर फट गया है, जबकि अन्य को भी चोटें आयी हैं।

सोमवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मोरहाबादी में झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन (Jharkhand State Students Union) के बैनर तले राज्यभर से आये छात्र जमा हुए।

इसके बाद सभी छात्र मुख्यमंत्री आवास की ओर रवाना हुए।

छात्र प्रशासन के रोके जाने को लेकर बेहद आक्रोशित

मोरहाबादी स्थित शिबू सोरेन आवास (Shibu Soren Awas) के पास लगे बैरिकेडिंग पर छात्रों और पुलिस के बीच काफी तक देर बहस हुई।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके बाद छात्र नेता मनोज यादव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में छात्रों ने दूसरे रास्ते से मुख्यमंत्री आवास तक पहुंचने की रणनीति बनायी।

रणनीति के तहत छात्र रांची विशविद्यालय के पीछे हातमा बस्ती होते हुए कांके रोड स्थित प्रेमसंस के समीप राम मंदिर के पास पहुंच गए।

वहां भी पहले से मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक दिया। इसके बाद छात्र धरने पर बैठ गए।

छात्रों के धरने पर बैठने से कुछ देर के लिए कांके रोड पर आवागमन बाधित हो गया। कई स्कूली बसें भी इस दौरान जाम में फंस गई।

धारा 144 का उल्लंघन करने के आरोप इन लोगों को किया गिरफ्तार

काफी समझाने के बाद भी न मानने पर पुलिस ने छात्रों पर लाठी फटकारीं। इसके बाद पुलिस ने धारा 144 का उल्लंघन करने के आरोप में एतियातन छात्र नेता मनोज यादव, बेबी महतो, जयराम महतो सहित 41 छात्रों को गिरफ्तार कर लिया।

छात्र प्रशासन के रोके जाने को लेकर बेहद आक्रोशित थे। छात्रों ने इस दौरान अपने शांतिपूर्ण तरीके से मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने की भी बात कही, लेकिन अधिकारियों ने एक न मानीं।

19 अप्रैल को करायेंगे झारखंड बंद

SSP किशोर कौशल ने बताया कि घेराव के दौरान धारा 144 का उल्लंघन करने के आरोप में 41 छात्रों को गिरफ्तार किया गया था।

सभी को मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में बने कैंप जेल में रखा गया, लेकिन बाद में सभी को देर शाम रिहा कर दिया गया।

उल्लेखनीय है कि छात्र मंगलवार को मशाल जुलूस निकालेंगे और 19 अप्रैल को झारखंड बंद करायेंगे।

Share This Article