बेतिया: बगहा पुलिस जिला स्थित बथुवरिया थाना पुलिस ने गुरुवार की अहले सुबह बहुत ही बङी कामयाबी हासिल हुई है। छापेमारी अभियान के दौरान 416 अंग्रेजी शराब की बोतल बरामद किया है।
बथुवरिया थानाध्यक्ष धीरज कुमार सिंह ने आज बताया कि पुलिस अधीक्षक बगहा के आदेश के आलोक में शराब कारोबारियो के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाई जा रही है।
उन्होंने बताया कि गुप्त सुचना मिली कि दियारावर्ती क्षेत्र के रामघाट रास्ते उतर प्रदेश से अंग्रेजी शराब की एक बङी खेप दो बाईक से तीन शराब कारोबारी लेकर निकलने वाले है।
उन्होंने बताया कि सुचना के आलोक में दियारा क्षेत्र के रामघाट रास्ते रमना रेता मे पुलिस ने अपनी जाल बिछा दी। तथा उक्त रास्ते को सील करते हुए घेराबंदी शुरु कर दिया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि उसी क्रम में दो बाईक से तीन शराब कारोबारी आ रहे थे।
शराब कारोबारियो की बाईक जांच की गई तो प्लास्टिक के बोरा में रखे लगभग 9 कार्टुन मे 320 पीस अंग्रेजी शराब एटपीएम व 96 पीस अंग्रेजी शराब रायल स्टेक बरामद किया गया।
तथा शराब कारोबारियो की दो बाईक जब्त किया गया। साथ ही तीनों शराब कारोबारियो को गिरफ्तार किया गया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार शराब कारोबारी चौतरवा थाना क्षेत्र के सर्किल मझौवा गांव के धर्मेन्द्र साह , पप्पू साह है।
तथा एक कारोबारी नवलपुर थाना क्षेत्र के ढढवा नवलपुर गांव के अजय कुमार यादव है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार शराब कारोबारियो के विरुद्ध बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजने की कवायद शुरु कर दी गई है।