पटना: बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में कोरोना के 425 नए मरीज मिले हैं।
बिहार में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 5614 हो गयी है।
जबकि बिहार में अबतक 1321 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं बिहार में कोरोना का रिकवरी प्रतिशत 97.32 है।
ज्ञात हो कि पिछले चौबीस घंटे में बिहार के 1 लाख 20 हज़ार 503 सैम्पल की जांच की गयी है।
वहीं अब तक कुल 2 लाख 36 हज़ार 737 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।
कोरोना मरीजों में सबसे अधिक पटना जिला 195 मरीज मिले हैं।
वहीं बेगूसराय और भागलपुर में 11, गया में 21, मुजफ्फरपुर में 26, नालंदा में 17, पूर्णिया में 13, सारण में 22 और सीतामढ़ी में 11 नए मरीज मिले, वैशाली में 4, सुपौल में 2, सि
सीवान में 6, शिवहर में 5, कटिहार में 4, जहानाबाद और जमुई में 2, गोपालगंज में 4 और बक्सर में 1 मरीज मिले हैं।