बिहार में साइबर अपराध रोकने के लिए खुले 44 साइबर थाने, DSP रैंक के…

उन्होंने कहा कि साइबर थानों के लिए 660 पुलिस बल (Police Force) की नियुक्ति तुरंत की जाएगी

News Aroma Media
2 Min Read
2 Min Read

पटना : Bihar में संगठित साइबर अपराध की रोकथाम के लिए चार रेलवे जोन क्षेत्रों में खुले 44 साइबर थानों (Cyber Police stations) की कमान पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारियों के अधिकारियों के हाथों में होगी।

इन थानों में E-mail और डाक के जरिए शिकायत भेजकर प्राथमिकी दर्ज (FIR) कराई जाएगी।

बिहार में बगहा, नवगछिया सहित 40 पुलिस जिलों के अलावा पटना, मुजफ्फरपुर, जमालपुर और कटिहार रेलवे जोन में शुक्रवार को साइबर थाने की शुरुआत हुई है।

बिहार में साइबर अपराध रोकने के लिए खुले 44 साइबर थाने, DSP रैंक के…44 cyber police stations opened in Bihar to stop cyber crime, DSP rank…

थाने का क्षेत्राधिकार पूरा जिला होगा

बताया गया कि शिकायत प्राप्त होने के बाद थाने के अधिकारी घर जाकर शिकायतकर्ता से बात करेंगे और आगे की कारवाई करेंगे।

प्रत्येक जिला के नामों से संचालित इस थाने का क्षेत्राधिकार पूरा जिला होगा।

आर्थिक अपराध इकाई के अपर पुलिस महानिदेशक नैयर हसनैन खान ने बताया कि सभी साइबर थानों की कामन DSP स्तर के अधिकारी संभालेंगे जबकि मामले की जांच निरीक्षक स्तर के अधिकारी हो।बिहार में साइबर अपराध रोकने के लिए खुले 44 साइबर थाने, DSP रैंक के…44 cyber police stations opened in Bihar to stop cyber crime, DSP rank…

इन थानों के सभी कार्य होंगे डिजिटल

उन्होंने कहा कि साइबर थानों के लिए 660 पुलिस बल (Police Force) की नियुक्ति तुरंत की जाएगी।

इन थानों के सभी कार्य डिजिटल (Digital) होंगे। उल्लेखनीय है कि राज्य में पटना, नवादा, नालंदा, जमुई और शेखपुरा साइबर अपराध के रूप में हाट स्पॉट के लिए जाना जाता हैं।

खान ने बताया कि साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज करना आसान होगा।

Share This Article