Indian Navy Recruitment 2023 : इंडियन नेवी (Indian Navy) में नौकरी करने की चाह रखने वालों की चाहत जल्द पूरी होने वाली है।
Indian Navy ने अग्निवीर (Agniveer) के 4465 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं.
कुल वैकेंसी में से, 4465 वैकेंसी 02/2023 23 नवंबर और 01/2024 (24 अप्रैल) बैच के लिए Agniveer SSR के लिए और शेष 300 वैकेंसी 02/2023 (23 नवंबर) और 01/2024 (अप्रैल 24) बैच के लिए Agniveer MR के लिए आवंटित की गई हैं।
याद रखें ये जरुरी तरिक
अविवाहित पुरुष (Unmarried Male) और अविवाहित महिला (Unmarried Female) उम्मीदवारों जो भारत सरकार द्वारा निर्धारित पात्रता शर्तों को पूरा करते हैं से ऑनलाइन आवेदन (Online Application) मांगे गए हैं।
आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 19 जून, 2023 है।
रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स (Registered Candidates) के लिए भुगतान ऑप्शन 20 जून 2023 को बंद हो जाएगा।
आवेदन विंडो 21 जून, 2023 को बंद हो जाएगी।
कैसे करें आवेदन
इन पदों पर आवेदन करने के लिए Candidates को सबसे पहले Indian Navy की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
अब आपके सामने होमपेज खुल जाएगा. यहां आपको “Apply Online” का लिंक मिलेगा उसपर क्लिक करें।
अब आपको अपनी Email ID, पासवर्ड और Captcha डालकर लॉगिन कर लेना है। वहीं अगर आप नए हैं तो “new user” पर क्लिक करके अपना Registration करना है।
लॉगिन करने के बाद आपको SSR या MR के लिए Indian Navy Agniveer Recruitment 2023 पर क्लिक करना है।
अब आपके सामने नया पेज खुल जाएगा. यहां आपको मांगी गई सभी डिटेल्स दर्ज करनी हैं।
सभी डिटेल्स भरने के बाद अपना फॉर्म सबमिट (Form Submit) कर देना है और अपने फॉर्म का एक प्रिंट आउट भी ले लेना है।
उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा, लिखित परीक्षा, PFT और मेडिकल परीक्षाओं के आधार पर किया जाएगा।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार नीचे भारतीय नौसेना SSR MR आवेदन लिंक चेक कर सकते हैं।