नई दिल्ली: देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 87 लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 44 हजार 878 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 87,28,795 पर पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में 547 लोगों की मौत हो गई। इस तरह संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1,28,668 तक पहुंच गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों मुताबिक देश में 4,84,547 एक्टिव मरीज हैं। वहीं, राहत भरी खबर भी है कि कोरोना से अबतक 81,15,580 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। देश का रिकवरी रेट बढ़कर 92.97 प्रतिशत हो गया है।
पिछले 24 घंटे में 11 लाख से अधिक किए गए टेस्ट
देश में पिछले 24 घंटे में 11 लाख से अधिक टेस्ट किए गए। आईसीएमआर के मुताबिक 12 नवंबर को 11,39,230 टेस्ट किए गए। देश में अबतक कुल 12,31,01,739 टेस्ट किए जा चुके हैं।