लातेहार में 45 क्विंटल अफीम का डोडा बरामद, एक गिरफ्तार

ट्रक की जांच के दौरान उसमें लोड लगभग 45 क्विंटल डोडा को जप्त कर लिया गया। SDPO ने बताया कि गिरफ्तार ट्रक चालक से पूछताछ के दौरान पता चला कि ट्रक Rajasthan जा रही थी

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title

लातेहार: लातेहार पुलिस (Latehar Police) ने चंदवा थाना क्षेत्र में NH-75 पर छापामारी कर एक ट्रक से लगभग 45 क्विंटल अफीम (Opium) का डोडा बरामद किया।

बरामद डोडा की कीमत लगभग 1.50 करोड़ रुपए है। डोडा रांची- गुमला के जंगली इलाकों से ट्रक पर लोड होकर राजस्थान (Rajasthan) ले जाया जा रहा था।

पुलिस ने इस दौरान ट्रक का चालक राधेश्याम बिश्नोई को भी गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार चालक राजस्थान के गंगानगर (Ganganagar) का रहने वाला है।

लातेहार में 45 क्विंटल अफीम का डोडा बरामद, एक गिरफ्तार 45 quintal poppy husk recovered in Latehar, one arrested

टीम ने छापामारी आरंभ की

रविवार को प्रेस वार्ता (Press Conference) करते हुए SDPO संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि लातेहार SP को गुप्त सूचना मिली थी कि रांची से एक ट्रक लातेहार की ओर आ रही है, जिसमें भारी मात्रा में मादक पदार्थ लोड है।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस सूचना के बाद पुलिस की एक टीम ने छापामारी आरंभ की। इस दौरान रांची से आ रहे वाहनों की जांच भी आरंभ की गई ,जिसमें उक्त ट्रक को भी पकड़ा गया।

ट्रक की जांच के दौरान उसमें लोड लगभग 45 क्विंटल डोडा को जप्त कर लिया गया। SDPO ने बताया कि गिरफ्तार ट्रक चालक से पूछताछ के दौरान पता चला कि ट्रक Rajasthan जा रही थी।

उन्होंने कहा कि ट्रक चालक से पूछताछ के दौरान पुलिस को कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भी प्राप्त हुई है, जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

Share This Article