भारत में कोरोना के 4,518 नए मामले, 9 मौतें

News Aroma Media
1 Min Read

नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना (Corona) के 4,518 नए मामले सामने आए हैं। वहीं रविवार को इसी अवधि में कोरोना से 4,270 नए मामले सामने आए थे।

वहीं इस दौरान नौ लोगों की मौत होने से कोरोना से हुई मौतों की संख्या बढ़कर 5,24,701 हो गई है।

इस बीच, सक्रिय मामले भी बढ़कर 25,782 हो गए हैं, जो देश के कुल पॉजिटिव (Positive) मामलों का 0.06 प्रतिशत है।

देश भर में कुल 2,78,059 टेस्ट किए गए

पिछले 24 घंटों में 2,779 मरीजों के ठीक होने के बाद कुल संख्या 4,26,30,852 हो गई। अब रिकवरी रेट 98.73 फीसदी है।

इस बीच, देश की दैनिक पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 1.62 प्रतिशत हो गई है, जबकि साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट वर्तमान में 0.91 प्रतिशत आंकी जा रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad

साथ ही इसी अवधि में, देश भर में कुल 2,78,059 टेस्ट (Test) किए गए, जिससे कुल संख्या बढ़कर 85.29 करोड़ से अधिक हो गई।

सोमवार की सुबह तक, कुल टीकाकरण कवरेज (Vaccination coverage) 194.12 करोड़ से अधिक हो गया, जो 2,47,70,416 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया।

Share This Article