46 रुपए सस्ता हुआ गैस सिलेंडर, राहत आम लोगों को नहीं, बल्कि छोटे दुकानदारों और होटल मालिकों को दी गई

News Aroma Media
1 Min Read

नई दिल्ली (ईएमएस)। लगातार बढ़ रही सिलेंडर की कीमतों से सरकार ने राहत दी है। यह राहत आम लोगों को नहीं, बल्कि, छोटे दुकानदारों और होटल मालिकों को दी गई है।

एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने इस महीने 45.50 रुपये कटौती की है।

यह कटौती केवल 19 किलो वाले कामर्शियल सिलेंडर में की गई है। वहीं, 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के नए रेट एक मई से लागू हो गए हैं।

पिछले महीने घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में 10 रुपये की कटौती की गई थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

आज अभी दिल्ली में सिलेंडर का दाम 809 रुपये है।

जबकि इस साल जनवरी में सिलेंडर का दाम 694 रुपये था, जिसे फरवरी में बढ़ाकर 719 रुपये प्रति सिलेंडर किया गया।

इसके बाद 15 फरवरी को दाम 769 रुपये हो गए। 25 फरवरी को एलपीजी सिलेंडर के दाम 794 रुपये कर दिए गए।

वहीं मार्च में सिलेंडर की कीमत 819 रुपये कर दी गई थी।

इससे पहले पिछले साल दिसंबर के महीने में घरेलू गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था।

Share This Article