जमशेदपुर: वाहनों के चालन में लापरवाही को देखते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी Dinesh Ranjan के आदेश पर सोमवार को सड़क सुरक्षा (Road Safety) का ब्योरा लिया।
सड़क सुरक्षा योजना से टेल्को में लेबर ब्यूरो गोलचक्कर, नीलडीह वाहन जांच अभियान (Vehicle Inspection Drive) चलाया गया।
बगैर ड्राइविंग लाइसेंस वालों को पकड़ा गया
इससे नियमों के उल्लंघन के कारण 37 वाहन चालक का चालान (Invoice) काटते हुए 49 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया है।
इनमें ज्यादात्तर लोग बगैर हेलमेट वाहन चलाने, ट्रिपल राइडिंग व बगैर ड्राइविंग लाइसेंस (Triple Riding and Driving Without license) वालों को पकड़ा गया है। परिवहन विभाग व ट्रैफिक पुलिस नियमित जांच अभियान चलाएगी ताकि लोग जागरूक हो।