Realme C12 स्मार्टफोन का 4GB RAM वेरिएंट भारत में लॉन्च

News Aroma Media
1 Min Read

नई दिल्ली: रियलमी ने मंगलवारको अपने एंट्री लेवल स्मार्टफोन सी12 का 4जीबी रैम और 64जीबी रोम वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 9999 रुपये है।

नए वेरिएंट की कीमत इसके एंट्री लेवल जोड़ीदार (3जीबी-32जीबी) से 1000 रुपये अधिक है।

इस फोन के बाकी की विशेषताएं ओरीजिनल मॉडल की ही हैं।

सी12 का 4जीबी रैम और 64जीबी रोम वेरिएंट दो रंगों-पावर ब्ल्यू और पावर सिल्वर में उपलब्ध होगा।

इस फोन का सेल 19 जनवरी से शुरू होगा। इसे रियलमी डॉट कॉम, फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।

- Advertisement -
sikkim-ad

साथ ही इसे 20 जनवरी से मेनलाइन स्टोर्स से भी हासिल किया जा सकता है।

Share This Article