रांची: स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में काफी हद तक कोरोना वायरस संक्रमण पर काबू पा लिया है। इसके बावजूद कभी-कभार कोरोना संक्रमण से मौत की खबर भी आ रही है।
राज्य में नवंबर महीने में कोरोना वायरस संक्रमण से दो लोगों की मौत हो गयी। राज्य में अब तक 5140 लोगों की मौत कोरोना से हुई। हालांकि, अब राज्य में 130 एक्टिव केस है।
नवंबर महीने में झारखंड में दो लोगों की मौत कोरोना वायरस संक्रमण से हुई है। इसके तहत 15 नवंबर को एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई थी।
वहीं दूसरी ओर 20 नवंबर को दूसरे कोरोना संक्रमण की मौत हुई। राज्य में अब तक 5140 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हो चुकी है।
जानकारी के अनुसार पूर्वी सिंहभूम जिला में एक कोरोना संक्रमित की मौत 20 नवंबर को हुई।
इस तरह से इस जिले में अब तक 1046 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। इससे पहले गत 15 नवंबर को देवघर जिले में एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई थी।
देवघर जिला में अब तक 113 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हो चुकी है। कोरोना आंकड़ों की बात करें, तो राज्य में अब तक 3,49,124 कोरोना संक्रमित मिले हैं।
वहीं दूसरी ओर 3,43,854 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं। 20 नवंबर को राज्य में 13 कोरोना संक्रमित मिले हैं, जबकि 15 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक भी हुए हैं।
झारखंड में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालों का अनुपात देश से बेहतर है। देश में रिकवरी रेट 98.30 फीसदी है, जबकि राज्य में 98.48 फीसदी। वहीं दूसरी ओर मृत्यु दर की स्थिति में राज्य में 1.47 फीसदी है जबकि देश में 1.30 फीसदी है।