यूनान में 5.0 तीव्रता का भूकंप

News Alert
1 Min Read

एथेंस: यूनान (Greece) में शनिवार देर रात 5.0 तीव्रता के भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए।

अभी तक इससे किसी जान-माल का नुकसान होने की कोई खबर नहीं है।

Earthquake

यूनान में 5.0 तीव्रता तक भूकंप काफी आम

जानकारी के अनुसार भूकंप (Earthquake) रात को एक बजकर दो मिनट पर आया और इसका केन्द्र राजधानी से लगभग एक सौ किलोमीटर पश्चिम-उत्तर पश्चिम में कुरिंथ की खाड़ी (Gulf of Corinth) में समुद्र तल से 12.7 किलोमीटर की गहराई में था।

जानकारी के मुताबिक, भूकंप के झटके करीब 15 सेकेंड तक महसूस किए गए, जिससे कम आबादी वाले क्षेत्रों के लोगों में दहशत फैल गई।

- Advertisement -
sikkim-ad

Earthquake

यूनान भूकंप के लिहाज से अत्यधिक संवेदनशील (Highly Sensitive) देश है। वहां 5.0 तीव्रता तक भूकंप काफी आम है।

TAGGED:
Share This Article