खूंटी: मानव तस्करों द्वारा बहला-फुसलाकर महानगरों में ले जाई गई खूंटी जिले की पांच बच्चियों का पुलिस ने Rescue किया है। इन बच्चियों को दिल्ली, पंजाब एवं हरियाणा से Rescue कर पांच बच्चियों को खूंटी लाया गया।
रेस्क्यू की गई इन बच्चियों में 3 बच्ची नाबालिग (Minor) हैं। जिले के मुरहू, रनिया और तोरपा थाना (Torpa Police Station) क्षेत्र की इन बच्चियों को खूंटी लाए जाने के बाद CWC के समक्ष प्रस्तुत कर उसकी अभिरक्षा में आशा किरण में रखा गया है।
आदेश पर एक टीम का गठन
Rescue की गई इन बच्चियों में एक बच्ची को लगभग आठ वर्ष पूर्व ले जाया गया था, वहीं अन्य बच्चियों को भी तीन-चार वर्ष पूर्व ले जाया गया था।
बच्चियों के स्वजनों से जानकारी मिलने के बाद SP अमन कुमार के आदेश पर एक टीम का गठन कर टीम को रेस्क्यू के लिए भेजा गया था।
टीम में शामिल महिला थाना प्रभारी (Station Incharge) SI दुलारमनी टुडू, ASI रमजानुल हक और महिला आरक्षी मीना मुंडू ने अन्य सहयोगी संगठनों के साथ मिलकर 23 से 31 मार्च तक दिल्ली, पंजाब और हरियाणा राज्यों में रेस्क्यू अभियान चलाकर वहां से इन बच्चियों का रेस्क्यू किया और सोमवार को खूंटी लाया गया।
बताया गया कि वहां पर इन बच्चियों को घरेलू और छोटे बच्चों की देखभाल के काम में लगाया गया था।