लातेहार: लातेहार पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन (Anjani Anjan) को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एक पुलिस की टीम गठित की गई।
जिसके बाद अधीक्षक ने पुलिस टीम के साथ मिलकर अवैध कोयले (Illegal Coal) से लदे पांच हाइवा वाहन को जब्त किया। इस सबंध में बालूमाथ थाने में प्रेस वार्ता आयोजित कर बालूमाथ SDPO अजित कुमार ने बताया कि लातेहार SP अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि टंडवा की ओर से अवैध कोयला लोड कर कुछ लोग हाइवा से बालूमाथ की ओर आ रहे हैं, जिसे अवैध तरीके से दूसरे जगहों में भेजा जाना है।
पुलिस की अलग-अलग टीम ने किया हाईवा जब्त
उक्त सूचना के सत्यापन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बालूमाथ द्वारा पुलिस निरीक्षक शशिरंजन कुमार के नेतृत्व में अलग-अलग टीम बनाकर अमरवाडीह पिकेट प्रभारी पुअनि प्रेम कुमार निषाद एवं तेतरियाखाड़ पिकेट प्रभारी नितिश कुमार द्वारा जांच के क्रम में जर्री मोड़ के पास कुल 3 अवैध कोयले से लदे हाइवा वाहन (Hiva Vehicle) को जब्त किया गया।
तेतरियाखाड़ पिकेट प्रभारी नितिश कुमार एवं सशस्त्र बल के सहयोग से नगडा ओवरब्रिज गोपाली ढाबे के पास कुल दो अवैध कोयले से भरे हाइवा वाहन जप्त किये गये।
अंधेरे का लाभ उठाकर दो हाईवा चालक भागने में रहे सफल
पुलिस के अनुसार अंधेरे का लाभ लेकर दो हाइवा के चालक भागने में सफल रहे तथा तीन हाइवा चालकों को गिरफ्तार किया गया। इस तरह कुल 5 अवैध कोयला लदा हाइवा और उसमें लदे लगभग 100 टन अवैध कोयले को जब्त किया गया।
इस संबंध में बालूमाथ थाने (Balumath Police Station) में प्राथमिकी दर्ज की गई। गिरफ्तार अभियुक्तों में चितरंजन कुमार, उम्र 24 वर्ष, पिता स्व. लक्ष्मण राम, ग्राम नन्दगांव सुभावल, थाना चैनपुर जिला कैमुर, बिहार, जगरनाथ कुमार यादव, उम्र 24 वर्ष, पिता पदुम यादव, ग्राम जिपुआ थाना बालूमाथ जिला लातेहार, नीरज कुमार महतो, उम्र 19 वर्ष, पिता अशोक महतो, ग्राम एदला, थाना सिमरिया, जिला चतरा में शामिल है। जब्त हाइवा बारह चक्का शामिल है।