कनाडा सड़क हादसे में 5 भारतीय छात्रों की मौत, विदेश मंत्री जयशंकर ने जताया शोक

News Aroma Media
1 Min Read

नई दिल्ली: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को कनाडा में पांच भारतीय छात्रों की मौत पर गहरा शोक प्रकट किया है।

साथ ही घायल छात्रों के शीघ्र ठीक होने की कामना की। विदेश मंत्री ने आश्वासन देते हुये कहा कि टोरंटो स्थित भारतीय दूतावास सभी प्रकार की जरूरी मदद और सहयोग प्रदान कर रहा है।

कनाडा में भारतीय राजदूत अजय बिसारिया के अनुसार टोरंटो में शनिवार को हुये एक हादसे में पांच भारतीय छात्रों की मौत हो गई है। इसके अलावा दो भारतीय छात्र अस्पताल में भर्ती हैं।

वे मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हैं। साथ ही आश्वासन देते हैं कि भारतीय टीम उनके मित्रों के साथ संपर्क में हैं और मदद प्रदान कर रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad

उल्लेखनीय है कि एक वैन और ट्रैक्टर ट्रेलर के बीच हुई टक्कर में शनिवार को पांच भारतीयों की मौत हो गई थी। सभी छात्र 21 से 24 वर्ष की आयु के थे। पुलिस के मुताबिक वे सभी छात्र ग्रेटर टोरंटो और मॉन्ट्रियल क्षेत्र के थे

Share This Article