बाईक और कार की टक्कर में 5 लोग घायल, दो की हालत गंभीर

वे तीनों अपनी कार से गोर्रा में आयोजित हॉकी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आ रहे थे। इसी तरह कार और बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई

News Update
1 Min Read

सिमडेगा: थाना क्षेत्र के हाटिंगहोड़े (Hattinghode) में एक बाईक और कार की आपस में जोरदार टक्कर हो गई।

इस दुर्घटना में 5 लोग घायल हुए हैं। जिनमें दो की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार (First Aid) कर बेहतर इलाज के लिए रांची RIMS रेफर कर दिया गया।

हॉकी प्रतियोगिता में भाग लेने जा रहे थे तीनों युवक

गंभीर रुप से घायलों में बाईक सवार असीम कंडुलना और मारसा होरो शामिल है।

वहीं कार में सवार तीन युवक निरंजन चेरवार, रावले चेरवार और विलियम हेमरोम को हल्की चोट आई है।

- Advertisement -
sikkim-ad

मिली जानकारी के अनुसार कार में सवार तीनों युवक पश्चिम सिंहभूम के गोईलकेरा थाना क्षेत्र निवासी है।

वे तीनों अपनी कार से गोर्रा में आयोजित हॉकी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आ रहे थे। इसी तरह कार और बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई।

Share This Article