विचाराधीन कैदी के मौत मामले में हिरासत में लिए गए 5 जेलकर्मी, मारपीट का है…

पांचों आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, इनसे पूछताछ हो रही है

News Aroma Media
1 Min Read

लातेहार : लातेहार मंडल कारा (Latehar Circle Jail) में बंद विचाराधीन कैदी संधू मुंडा की मौत (Undertrial Death Cases) सदर अस्पताल में इलाज के दौरान शनिवार को हो गई थी।

जेल कर्मियों पर जेल में कैदी के साथ मारपीट का आरोप लगा है। जिन जेल कर्मियों के खिलाफ कैदी के साथ मारपीट का आरोप लगा है, उनमें शंकर मुंडा, चंद्रशेखर सिंह, दीप नारायण विश्वकर्मा, प्रदीप प्रजापति और मनोहर बारला शामिल हैं।

इन सभी पर जेल अधीक्षक के आवेदन के आधार पर लातेहार थाना में गैर इरादतन हत्या (Culpable Homicide) का मामला दर्ज है।

आरोपियों को जेल भेज सकती है पुलिस

पांचों आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इनसे पूछताछ हो रही है। संभावना जताई जा रही है कि पूछताछ के बाद पुलिस इन्हें जेल भेज सकती है।

इस संबंध में पुलिस इंस्पेक्टर चंद्रशेखर चौधरी (Inspector Chandrashekhar Chowdhary) ने बताया कि आरोपी जेल कर्मियों से पूछताछ हो रही है। पूछताछ पूरी होने के बाद आरोपियों पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article