रांची: अपनी एक सहेली के साथ मंगलवार की सुबह मंडा पूजा देखकर लौट रही एक नाबालिग लड़की (Minor Girl) को 5 दरिंदों ने रास्ते में पकड़कर अपनी हवस का शिकार (Victim of Lust) बनाया।
बारी-बारी से पांचों ने दुष्कर्म (Rape) किया। शर्मनाक हरकत के बाद सभी आरोपी फरार हो गए। मामला रांची (Ranchi) के अनगड़ा थाना (Angada Police Station) क्षेत्र का है।
जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने एक आरोपी को दबोच लिया है। उसकी निशानदेही पर पुलिस अन्य आरोपियों को पकड़ने की कोशिश कर रही है। पुलिस ने पीड़िता का RIMS में मेडिकल कराया है।
रास्ते से गुजर रहे ग्रामीणों को देखकर फरार हो गए आरोपी
बताया जाता है कि रास्ते से नाबालिग लड़की (Minor Girl) को उठाकर आरोपी बगल के टांड़ में ले गए और रेप किया। इसी दौरान कुछ ग्रामीण बाइक से उसी रास्ते से गुजर रहे थे।
बाइक की लाइट देखकर अपराधी नाबालिग को छोड़कर भाग निकले। इसके बाद नाबालिग सीधे घर पहुंची और परिजनों को जानकारी दी। परिजनों के साथ अनगड़ा थाना (Angada Police Station) पहुंचकर मामला दर्ज कराया।