बोकारो: जिले में पदस्थापित सात पुलिस निरीक्षकों के साथ-साथ आठ नवप्रोन्नत पुलिस निरीक्षकों का तबादला किया गया है।
इसे लेकर राज्य पुलिस मुख्यालय की ओर से पत्र जारी कर दिया गया है। 15 पुलिस अधिकारियों की जगह बोकारो जिले को 5 नव प्रोन्नत पुलिस निरीक्षक भी मिले हैं।
बोकारो से जिन पुलिस अधिकारियों का तबादला हुआ है, उनके जिम्मे अभी जिलों के कई थाना और शहर के थाने है।
काफी दिनों के बाद अचानक इतने व्यापक पैमाने में हुए पुलिस अधिकारियों के तबादले को लेकर काफी चर्चा बना हुआ है।
बोकारो के बालीडीह थाना प्रभारी विनोद कुमार-2, सेक्टर-4 थाना प्रभारी गिरीश दत्त मिश्र, चास थाना प्रभारी अमिताभ राय और पिंड्राजोरा थाना प्रभारी सुदामा चौधरी का तबादला विशेष शाखा में किया गया है।
इनके अलावे पुलिस लाइन में पदस्थापित इंस्पेक्टर केके साहु को जेडब्लूएफएस नेतरहाट, उमेश कुमार ठाकुर और राजीव कुमार वीर को सीटीसी मुसाबनी में स्थानांतरित किया गया है।
सब इंस्पेक्टर से इंस्पेक्टर में प्रोन्नत माराफारी थाना प्रभारी शंकर प्रसाद को चाईबासा, पेटरवार थाना प्रभारी विपिन कुमार को झारखंड जगुआर, चंद्रपुरा थाना प्रभारी नूतन मोदी को आईटीएस, बालीडीह ओपी प्रभारी विमल लकड़ा को झारखंड जगुआर, सियालजोरी थाना प्रभारी पूनम टोप्पो को एसीबी, चतरोचट्टी थाना प्रभारी अनिल उरांव को लातेहार भेजा गया है।
वहीं पंकज कच्छप को बोकारो से रांची और तुरता खलको को बोकारो में ही पदस्थापित कर दिया गया है।
वहीं, दूसरे जिले से इंस्पेक्टर की प्रोन्नति पाने के बाद दुलड़ चौड़े, प्रभाकर मुंडा, आशीष खाखा और अमित रोशन कुल्लू को बोकारो भेजा गया है।