दुमका में ऑटो पलटने से 5 साल के बच्चे की मौत, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

जबकि ऑटो पर सवार दो अन्य महिलाएं घायल हो गई है, मृतक बच्चे की पहचान रामगढ़ क्षेत्र के कुशमाहा गांव के घनश्याम मिर्धा उम्र 5 वर्ष के रूप में हुई है

News Aroma Media
1 Min Read

दुमका: रामगढ़ थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक ऑटो के पलटने (Auto Overturn) से ऑटो में सवार एक बच्चे की मौके पर मौत (Child Death) हो गई।

जबकि ऑटो पर सवार दो अन्य महिलाएं घायल हो गई है। मृतक बच्चे की पहचान रामगढ़ क्षेत्र के कुशमाहा गांव के घनश्याम मिर्धा (Ghanshyam Mirdha) उम्र 5 वर्ष के रूप में हुई है।

संतुलन खोने के कारण पलटी ऑटो

मिली जानकारी के अनुसार सभी Auto पर सवार थे। इसी बीच ऑटो चालक (Auto Driver) के संतुलन बिगड़ने से ऑटो पलट गई। जिसमें दब जाने से बच्चे की मौके पर ही मौत हो गयी है। एवं दो महिलाएं घायल हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से सभी घयलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामगढ़ पहुंचाया। घयलों में कुशमाहा निवासी सुशीला देवी व रंडाय निवासी गोपीमयी किस्कू (Gopimayi Kisku) शामिल है।

पुलिस बच्चे के शव (Baby Dead Body) को कब्जे में लेकर उसका पास्टमार्टम कराने में जुटी है। इधर परिजन घटना की जानकारी पाकर अस्पताल पहुंचे हैं। जहां सभी परिजनों का रो-रोकर हाल बुरा है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article