बोकारो में प्रदर्शन के दौरान लाठीचार्ज में मारे गए अप्रेंटिस के परिजनों को 50 लाख का मुआवजा और नौकरी पत्र

मुआवजा कार्यक्रम के दौरान गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, बेरमो के पूर्व विधायक बाटुल महतो सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे। वहीं बगोदर के पूर्व विधायक विनोद सिंह ने इस मामले में सीआईएसएफ के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत एफआईआर दर्ज करने की मांग की।

Smriti Mishra
2 Min Read

50 lakh compensation ,  killed in lathicharge during demonstration in Bokaro:बोकारो स्टील प्लांट के गेट के सामने प्रदर्शन कर रहे विस्थापितों पर सीआईएसएफ द्वारा किए गए लाठीचार्ज में अप्रेंटिस प्रेम कुमार महतो की मौत के बाद मामला गरमा गया था। इस घटना के बाद मृतक के परिवार को शनिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी गई। धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो की सक्रिय भूमिका के बाद यह मुआवजा और नियुक्ति संभव हो पाई।

सांसद की उपस्थिति में परिजनों को सौंपा गया मुआवजा चेक

मुआवजा सौंपने का कार्यक्रम शनिवार शाम को हुआ, जिसमें सांसद ढुल्लू महतो ने खुद मृतक के परिवार को चेक सौंपा। इसके साथ ही बोकारो स्टील प्लांट की ओर से एक परिजन को नौकरी का नियुक्ति पत्र भी प्रदान किया गया। सांसद ने बताया कि यह नियुक्ति अस्थायी है, जिसे भविष्य में स्थायी किया जाएगा।

दिवंगत प्रेम महतो की लगेगी आदमकद प्रतिमा

सांसद ने यह भी घोषणा की कि प्रेम कुमार महतो की स्मृति में एडीएम चौक पर उनकी आदमकद प्रतिमा लगाई जाएगी। इसके लिए बीएसएल प्रबंधन की ओर से 20 डिसमिल जमीन उपलब्ध कराई जाएगी।

विस्थापितों के लिए बनेगी अलग नीति

ढुल्लू महतो ने कहा कि विस्थापितों की समस्याओं के समाधान के लिए अब एक अलग नीति बनाई जा रही है। इसकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। बोकारो डीसी की अध्यक्षता में हर महीने समीक्षा बैठक की जाएगी, जिसमें प्रबंधन और विस्थापितों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।

सीआईएसएफ पर हत्या का केस दर्ज करने की मांग

मुआवजा कार्यक्रम के दौरान गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, बेरमो के पूर्व विधायक बाटुल महतो सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे। वहीं बगोदर के पूर्व विधायक विनोद सिंह ने इस मामले में सीआईएसएफ के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत एफआईआर दर्ज करने की मांग की।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article