गुमला: जिले के सर्जन डॉ. सौरभ प्रसाद (Dr. Saurabh Prasad) से PLFI के नक्सलियों ने 50 लाख रुपये की लेवी की मांग की है।
डॉ. सौरभ की शिकायत पर गुमला थाना पुलिस ने दो नक्सलियों तर्री फसिया निवासी श्रवण गोप और फसिया निवासी शिवा चीक बड़ाइक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इन दोनों के पास से PLFI का लेटर पैड और प्रिंटर मशीन (Letter Pad And Printer Machine) भी जब्त किया गया है।
SDPO मनीष चंद्र लाल ने मंगलवार को बताया कि 31 अक्टूबर को नक्सलियों ने PLFI के नाम से डॉ सौरभ प्रसाद द्वारा संचालित केयर एडवांस हॉस्पिटल, गोकुल नगर, गुमला के गेट में पोस्टर चिपकाया था।
इसमें तत्काल 50 लाख रुपये लेवी की मांग किया गया। कुछ दिन पहले श्रवण गोप (Shravan Gopa) जेल से जमानत पर बाहर निकला है। उसपर पहले से एक दर्जन केस दर्ज है।
पुलिस ने श्रवण को हिरासत में लेकर पूछताछ किया, तो उसने शिवा से मिलकर पोस्टर चिपकाने और 50 लाख रुपये की लेवी मांगने की जानकारी दी।
श्रवण गोप कुछ दिन पूर्व जेल से छूटा है
इसके बाद पुलिस ने श्रवण के साथ शिवा को पकड़कर जेल भेज दिया। दोनों नक्सली अन्य लोगों से भी लेवी मांगने की फिराक में थे।
थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि पुलिस ने लेवी मांगने के आरोपित तर्री फसिया निवासी श्रवण गोप को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर PLFI का पांच पर्चा बरामद किया है।
उन्होंने बताया कि श्रवण गोप कुछ दिन पूर्व Jail से छूटा है। गुमला थाना सहित अन्य थाना में इसके खिलाफ 10 से 12 केस दर्ज हैं।