बोकारो में इंडियन बैंक से दिनदहाड़े 50 लाख की लूट

News Aroma Media
1 Min Read

बोकारो : धनबाद-टाटा हाईवे -50 पर आज गुरुद्वारा के पास इंडियन बैंक (Indian Bank) से दिनदहाड़े 50 लाख की लूट हुई है। छठ की संख्या में आये अपराधियों ने लूट की इस वारदात को अंजाम दिया है।

महिला कर्मियों के साथ भी की मारपीट सभी अपराधी मास्क (mask) पहने हुए थे। अपराधियों ने बैंक में घुसने से पहले सीसीटीवी कैमरा का कनेक्शन काट दिया।

लूट की इस घटना को हथियारबंद अपराधियों ने अंजाम दिया है। अपराधियों के पास चार पिस्टल, दो देसी बम थे। बैंक कर्मियों ने बताया कि जब अपराधी बैंक में घुसे तो सभी कर्मियों को बाथरूम में बंद कर दिया।

अलग-अलग दिशा में भागे हैं अपराधी

महिला कर्मचारियों और गार्ड के साथ मारपीट की। बैंक कर्मियों से चाबी लिया और बोल्ट खोलकर सारा पैसा लेकर फरार हो गये।

अपराधी धनबाद व चंदनकियारी की ओर अलग-अलग दिशा में भागे हैं। बैंक कर्मियों (bank employe) ने घटना की जानकारी चास थाने को दी है। सूचना मिलते ही चास पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article