गिरिडीह: जिले के उप नगर के पचम्बा थाना क्षेत्र के आजाद नगर निवासी 28 वर्षीय जावेद अंसारी की हत्या (Killing) तीन लोगों ने सिर्फ इसलिए कर दी गई क्योंकि, उसने नशा करने के लिए 50 रुपये देने से इंकार कर दिया था।
घटना शनिवार की देर रात की है। रविवार की सुबह आजाद नगर के स्थानीय लोगों ने शव को नेताजी चौक पर रखकर जाम लगा दिया।
ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत किया
सूचना पर सदर MLA Sudivya Kumar सोनू और DSP संजय राणा के साथ नगर थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी और पचम्बा थाना प्रभारी सौरभ राज भी Police जवानों के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों के साथ ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत किया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने जाम हटाया।
जानकारी के अनुसार मृतक जावेद दो दोस्तों सागर और इलियास के साथ Muffasil Thana इलाके के खुटवाब से मुहर्रम का अखाड़ा कार्यक्रम देखकर घर लौट रहा था।
इसी दौरान भंडारीडीह के आजाद नगर के समीप साकिब, मस्तान और तौफीक ने तीनों को घेर लिया और जावेद से नशा करने के लिए 50 रुपये मांगन लेग। रुपये नहीं देने पर तीनों जावेद से उलझ गए।
जावेद की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी
इसके बाद जावेद का एक साथी वहां से भाग कर जान बचाने में सफल रहा जबकि जावेद और उसके दूसरे साथी को तीनों ने पीटना शुरू कर दिया। इस बीच जावेद की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी।
दूसरे को Sadar Hospital में Recruitment कराया गया है। पुलिस वारदात की जांच-पड़ताल कर रही है।