दुमका में ज्वेलरी दुकान से 50 हजार की चोरी

News Aroma Media
1 Min Read

दुमका: नगर थाना क्षेत्र के टीन बाजार चौक स्थित दिलीप गुप्ता की जय श्री झारखंड ज्वेलर्स नामक दुकान में सेंध लगाकर चोरों ने शुक्रवार की रात करीब 50 हजार से अधिक का माल चोरी कर लिया है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है। शनिवार सुबह आसपास के दुकानदारों ने दुकान में सेंध देख कर दिलीप गुप्ता को फोन किया।

दिलीप मौके पर पहुंचे और नगर थाना की पुलिस को सूचित किया।

पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। प्रारंभिक जांच में पता चला कि तीन युवक धर्म स्थान मंदिर के रास्ते दुकान के करीब आए और पिछली दीवार में सेंध लगाकर चांदी के जेवरात लेकर चले गए।

दुकानदार का कहना है कि अभी यह पता नहीं चला है कि चोर कितने कितने की चांदी लेकर गए हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

वहीं थाना प्रभारी देवदत्त पोदार का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है चोर करीब 50 हजार के चांदी के जेवरात ले गए हैं।

चोरों की पहचान के लिए फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की मदद ली जा रही है। दुकान और मंदिर में लगा सीसीटीवी भी खंगाला जा रहा है।

Share This Article