पटना: पटना उच्च न्यायालय की अधिवक्ता और एडवोकेट एसोसिएशन की पूर्व संयुक्त सचिव छाया मिश्र ने सर्वोच्च न्यायालय, उच्च न्यायालयों तथा जिला स्तर के न्यायालयों में महिला न्यायमूर्तियों की संख्या 50 प्रतिशत करने का सुझाव दिया है।
गुरुवार को उन्होंने भारत के अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल की दलील का समर्थन करते हुए कहा कि पटना सहित अभी भी छह राज्यों के उच्च न्यायालयों में एक भी महिला जज नहीं है।
छह अन्य उच्च न्यायालयों में एक-एक महिला न्यायधीश हैं, जबकि पूरे देश में करीब 80 महिला ही जज हैं। पंजाब-हरियाणा तथा मद्रास उच्च न्यायालय में ही 20 महिला जज हैं। अन्य राज्यों में भी महिला जजों की संख्या बढ़नी चाहिए।
छाया मिश्र ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से निवेदन किया है कि वे अपने स्तर से केंद्र सरकार और सुप्रीम कोर्ट के साथ पहल कर पटना उच्च न्यायालय में भी 50 फीसदी महिला जजों की नियुक्ति की प्रक्रिया आरंभ करें।
साथ ही सिर्फ मेरिट पर ध्यान दें। उन्होंने मांग की है कि राज्य के कनिष्ठ तथा जिला स्तरीय कोर्टों में भी महिला जजों की नियुक्त की जाये।