गिरिडीह में 500 गैलन अवैध जावा महुआ जब्त

छापामारी दल को देखते ही सभी अभियुक्त फरार हो गए

News Desk
1 Min Read

गिरिडीह: उत्पाद अधीक्षक सुधीर कुमार (Sudhir Kumar) के निर्देश पर गुप्त सूचना पर उत्पाद विभाग (Product Department) की टीम एवं मुफ्फसिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान (Kamlesh Paswan) ने संयुक्त रूप से बदडीहा के घटवार टोला में छापामारी कर भारी मात्रा में लगभग 500 गैलन अवैध जावा महुआ जब्त किया।

छापामारी दल को देखते ही सभी अभियुक्त फरार हो गए

सोमवार देर रात छापेमारी (Raid) के बाद शराब बनाने की कई भट्ठी को भी नष्ट किया गया। छापेमार टीम (Raid Team) ने बताया कि अभियुक्त सुरेश सिंह, किशुन सिंह, राम सिंह, परमेश्वर सिंह इत्यादि ने जावा महुआ भरे गैलन को जमीन में गाड़कर रखा था, जिसे छापामारी दल के सहयोग से खोदकर निकाला गया और नष्ट किया गया। छापामारी दल को देखते ही सभी अभियुक्त फरार हो गए।

Share This Article