पलामू में 500 किलो जावा महुआ व 60 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद

News Aroma Media
1 Min Read

मेदिनीनगर: पलामू उत्पाद अधीक्षक विमला कुमारी के निर्देशानुसार सब इंस्पेक्टर प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में डोमवा खाला पहाड़ पर अवैध चुलाई शराब के अड्डे को ध्वस्त किया गया।

उन्होंने कहा कि बड़े पैमाने पर शराब के अवैध जुलाई की जा रही थी।

गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम द्वारा करवाई की गई है।

उन्होंने कहा कि अवैध शराब भट्टी का संचालन सुधीर मेहता के द्वारा किया जाता है।

शर्मा ने कहा कि सुधीर मेहता के ऊपर उत्पाद अधिनियम के तहत फ़रार अभियोग दर्ज किया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

पड़वा थाना के सहयोग से छापामारी की गयी. उन्होंने कहा कि छापामारी में 500 किलो जावा महुआ एवं 60 लीटर अवैध चुलाई शराब घटनास्थल से बरामद किया गया।

Share This Article