मेदिनीनगर: मंगलवार का दिन जिले के अधिवक्ताओं के लिए मंगलकारी रहा। सभी अदालतों में फिजिकल सुनवाई शुरू हो गई है।
करीब 10 महीनों के बाद मुकदमों की सुनवाई फिजिकल कोर्ट में हुई. जिले के लगभग 500 वकीलों के लिए यह सबसे बड़ी और राहत भरी खबर है।
बिदित हो कि झारखंड हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने इस बाबत सभी जिले के न्यायाधीशों को पत्र लिखकर फिजिकल कोर्ट शुरू करने का निर्देश दे दिया था।
इसी आलोक में प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश प्रदीप कुमार चौबे ने फिजिकल कोर्ट संचालन के लिए रोस्टर तैयार कर दिया है।
उन्होंने इसके लिए एक दिन फिजिकल व एक दिन भरचुयल कोर्ट के कार्यवाही के लिए सभी न्यायिक पदाधिकारीयो को ड्यूटी बांट दिया है।
इधर फिजिकल कोर्ट शुरू होते ही अधिवक्ता में खुशी देखा गया। विदित हो कि आज ड्यूटी के मुताबिक न्यायिक पदाधिकारी अपने अपने इजलास पर बैठे व वाद की सुनवाई की। पूर्व की भांति कोर्ट में काफी चहल पहल देखा गया।
कोर्ट परिसर में बिना मास्क व हैंड सेनिटाइजेशन किए बिना किसी को प्रवेश नही करने दिया जा रहा है।भीड़भाड़ का पूरा ख्याल रखा जा रहा है।