बालासोर ट्रेन एक्सीडेंट में 52 शव अब भी लावारिस

News Aroma Media
1 Min Read

बालासोर: Odisha के बालासोर (Balasore) में हुए ट्रिपल ट्रेन हादसे (Triple Train Accident) के 34 दिन बाद भी 52 शवों की पहचान नहीं हो पाई है।

इन शवों को भुवनेश्वर AIIMS कैंपस (Bhubaneswar AIIMS Campus) में डीप फ्रिज कंटेनर में रखा गया है।

बालासोर ट्रेन एक्सीडेंट में 52 शव अब भी लावारिस 52 bodies still unclaimed in Balasore train accident

हादसे में 292 लोगों की मौत हुई

6 जून को 81 शवों का DNA सैंपल जांच के लिए दिल्ली भेजा गया। इनमें से 30 सैम्पल्स की रिपोर्ट आई और 29 मृतकों की पहचान हुई।

इन शवों को उनकी फैमिली को सौंप दिया गया है। मामले में रेलवे अधिकारी का कहना है कि कुछ शव ऐसे हैं, जिनके एक से ज्यादा दावेदार हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

बालासोर ट्रेन एक्सीडेंट में 52 शव अब भी लावारिस 52 bodies still unclaimed in Balasore train accident

मामले की जांच CBI कर रही

अब DNA सैंपल के दूसरे फेज की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। 2 जून को ओडिशा के बालासोर में ट्रेन हादसा हुआ था।

इसमें चेन्नई जाने वाली कोरोमंडल एक्सप्रेस (Coromandel Express), हावड़ा जाने वाली शालीमार एक्सप्रेस (Shalimar Express) और एक मालगाड़ी आपस में टकरा गई थीं। हादसे में 292 लोगों की मौत हुई है। मामले की जांच CBI कर रही है।

Share This Article